सीएम भजनलाल के गृह जिले में बड़ा खेला! जाट महापंचायत ने बीजेपी के खिलाफ लिया ये फैसला

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. इस स्थिति में 17 तारीख को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, उसके बाद घर-घर जाकर उम्मीदवार संपर्क कर सकेंगे. इसी वजह से राजस्थान में चुनाव प्रचार आखिरी स्थिति में है. इन दिनों दोनों प्रमुख दलों के नेता […]

Advertisement
सीएम भजनलाल के गृह जिले में बड़ा खेला! जाट महापंचायत ने बीजेपी के खिलाफ लिया ये फैसला

Deonandan Mandal

  • April 14, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. इस स्थिति में 17 तारीख को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, उसके बाद घर-घर जाकर उम्मीदवार संपर्क कर सकेंगे. इसी वजह से राजस्थान में चुनाव प्रचार आखिरी स्थिति में है. इन दिनों दोनों प्रमुख दलों के नेता गांव-गांव जाकर वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा का गृह जिला होने के कारण भरतपुर सीट को हॉट सीट माना जा रहा है, लेकिन यहां अब भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित पेंघौर की चामड़ माता मंदिर पर जाट समाज द्वारा 13 अप्रैल को महापंचायत आयोजित की गई. इस महापंचायत में जाट समाज ने फैसला किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देना है. आपको बता दें कि पेंघौर की चामड़ मंदिर वो स्थान है जहां पर जाट समाज द्वारा महापंचायत कर बड़े-बड़े फैसले तय किए जाते हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन

आपको बता दें कि आरक्षण के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए जाट समाज ने एक ऑपरेशन गंगाजल चला रखा है. इसके तहत गांव-गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए प्रचार किया जा रहा है. जाट समाज द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव को महापंचायत में बुलाया गया और जाट समाज ने उनको समर्थन देते हुए उनको चुनाव जिताने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें-

 Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद

Advertisement