Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेरठ में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, दो की मौत कई घायल

मेरठ में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, दो की मौत कई घायल

लखनऊ। मंगलवार सुबह मेरठ के लोहिया नगर स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है। बता दें कि धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में पटाखे बन रहे थे उसके साथ आस पास के दो-तीन मकान भी धराशायी हो […]

Advertisement
मेरठ में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, दो की मौत कई घायल
  • October 17, 2023 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। मंगलवार सुबह मेरठ के लोहिया नगर स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है। बता दें कि धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में पटाखे बन रहे थे उसके साथ आस पास के दो-तीन मकान भी धराशायी हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

कई लोगों के दबे होने की आशंका

बता दें कि मकान में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। धमाका इतना जोर का था कि 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए। बता दें कि सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए। लगभग 3 से 4 किलोमीटर तक आस पास के मकान धमाके से हिल गए। बता दें कि जो मकान धराशायी हुआ है वह किसी संजय गुप्ता का बताया जा रहा है जो की गौरव त्यागी नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था। पुलिस मौके पहुंचकर जांच कर रही है।

पास में था स्कूल

पटाखे बनाने का काम जिस जगह चल रहा था वह सत्यकाम स्कूल के पास ही है। बता दें कि विस्फोट स्कूल के समय से पहले हुआ अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। बता दें कि विस्फोट से तीन मकान गिरने के साथ ही दूरदराज तक के मकान भी हिल गए। इस हादसे में सत्यकाम स्कूल के अलावा आसपास के सभी मकानों के शीशे टूट गए। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है। गंभीर रूप से झुलसे कई घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है।

Advertisement