• होम
  • राज्य
  • तिहाड़ जेल में बड़ा खुलासा: 125 कैदी HIV पॉजिटिव, 200 सिफलिस के शिकार!

तिहाड़ जेल में बड़ा खुलासा: 125 कैदी HIV पॉजिटिव, 200 सिफलिस के शिकार!

दिल्ली की तिहाड़ जेल (जिसमें तिहाड़, रोहिणी, मंडोली तीन जेल शामिल हैं) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव

Big disclosure in Tihar Jail prisoners HIV positive victims of syphilis
inkhbar News
  • July 27, 2024 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल (जिसमें तिहाड़, रोहिणी, मंडोली तीन जेल शामिल हैं) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा, 200 कैदियों में सिफलिस की बीमारी भी मिली है। हाल ही में 10,500 कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान यह जानकारी सामने आई है।

मेडिकल स्क्रीनिंग के परिणाम

तिहाड़ जेल में समय-समय पर कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जाती है। तिहाड़ जेल के नए डीजी सतीश गोलचा के चार्ज लेने के बाद, मई और जून में 10,500 कैदियों का मेडिकल चेकअप कराया गया। इन कैदियों के एचआईवी टेस्ट किए गए, जिनमें से 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए।

कैदी कैसे हुए HIV पॉजिटिव?

गौर करने वाली बात यह है कि ये कैदी हाल में एचआईवी पॉजिटिव नहीं हुए हैं। ये कैदी पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव थे जब वे जेल में आए थे। जेल में आने से पहले मेडिकल चेकअप कराया गया था, तभी से ये एड्स के शिकार थे। अब जब दोबारा चेकअप हुआ, तो ये 125 कैदी ही एचआईवी पॉजिटिव पाए गए।

महिला कैदियों का सर्वाइकल कैंसर टेस्ट

इसके अलावा, 200 कैदियों में सिफलिस (स्किन इन्फेक्शन) पाया गया है। हालांकि, टीबी का कोई केस पॉजिटिव नहीं आया है। तिहाड़ जेल के प्रोटेक्टिव सर्वे विभाग ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल के साथ मिलकर महिला कैदियों का सर्वाइकल कैंसर टेस्ट भी कराया। यह टेस्ट इसलिए कराया गया ताकि अगर किसी का टेस्ट पॉजिटिव निकले, तो उन्हें शुरुआती स्तर पर ही अच्छा ट्रीटमेंट मिल सके।

 

ये भी पढ़ें: Money Rules: अगस्त में बदलेंगे पैसों से जुड़े कई नियम, जानें कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर