Advertisement

UP: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, अब लगेगी SC/ST एक्ट

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनपर एससी-एसटी एक्ट लगाया जा सकता है। थाने में जाति प्रमाण पत्र जमा बता दें कि उमेश पाल ह्त्याकांड में शामिल आरोपियों की मुश्किलें लगातार बढ़ […]

Advertisement
UP: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, अब लगेगी  SC/ST एक्ट
  • April 27, 2023 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनपर एससी-एसटी एक्ट लगाया जा सकता है।

थाने में जाति प्रमाण पत्र जमा

बता दें कि उमेश पाल ह्त्याकांड में शामिल आरोपियों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। इस हत्या में शामिल आरोपियों के ऊपर प्रयागराज पुलिस एससी-एसटी एक्ट लगाने जा रही है। इस बड़े एक्शन के लिए संबधित थाने में जाति प्रमाण पत्र भी जमा करवा लिया गया है।

हत्याकांड की जांच में जुटी है पुलिस

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफियाओं में से एक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो चुकी है। लेकिन यूपी पुलिस की STF टीम अभी भी उमेश पाल मर्डर केस की जड़ तक जांच करने में लगी हुई है साथ ही उन सभी शूटरों की तलाश में ख़ाक छान रही है, जिन्होंने इस शूटआउट को अंजाम दिया था।

दफ्तर से मिला इंसानी खून

इसी कड़ी में बीते दिनों अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर भी जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस को एक चाक़ू, खून के धब्बों से सना दुपट्टा और दफ्तर में खून के धब्बे मिले थे। इन धब्बों की जांच भी करवाई गई जिसमें ये साफ़ हो गया कि ये खून के धब्बे किसी इंसान के ही हैं। लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था कि ये खून किस इंसान का हो सकता है। अब पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है। दरअसल पुलिस ने जिस युवक को अतीक के ऑफिस मामले में गिरफ्तार किया था ये खून भी उसी का बताया जा रहा है।

Advertisement