जयपुर। राजस्थान में इस साल चुनाव होने वाले है। बता दें , इससे पहले राज्य में नेतृत्व बदलने को लेकर कई बार हंगामा हो चुका है. तमाम घटनाक्रम के बावजूद राज्य में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है. लेकिन इसके बाद भी पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक लगातार राज्य सरकार और कांग्रेस […]
जयपुर। राजस्थान में इस साल चुनाव होने वाले है। बता दें , इससे पहले राज्य में नेतृत्व बदलने को लेकर कई बार हंगामा हो चुका है. तमाम घटनाक्रम के बावजूद राज्य में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है. लेकिन इसके बाद भी पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक लगातार राज्य सरकार और कांग्रेस आलाकमान पर नेतृत्व बदलने की मांग करते रहें है. एक बार फिर से राजस्थान में सीएम बदलने की मांग तेज़ हो रही है. सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग को पुरजोर समर्थन करने वाले विधायक और एससी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. जिससे राज्य के सियासत में नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है.
बाड़मेर पहुंचे कांग्रेस विधायक खिलाडी लाल बैरवा ने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि, राजस्थान की सियासत में बड़ा फैसला हो सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये फैसला जल्द होने वाला है। अब ये फैसला बजट सत्र से पहले होगा या बाद में ये कांग्रेस आलाकमान को तय करना है। विधायक ने अपने बयान में आगे कहा कि, अशोक गहलोत सरकार में मुझे सजा दी जा रही है। तोड़ मोड़ कर मेरी बातों को बताया जा रहा है। विधायक ने इस दौरान राज्य सरकार की जमकर तारीफ भी की, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमकर विकास के कार्य कर रही है और कुछ बातें हमारे अंदर की बात है। ऐसा कोई भी मसला नहीं है जो मीडिया में बोला जाये।
कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि, सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग काफी पुराना है। अगर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा सामने आती है तो, मैं किसी के लिए कुछ मना नहीं करता हूँ. मेरा पास स्पष्ट बोलने की कला है और इसके लिए मै जाना जाता हूँ। इस पूरे मामले में आलाकमान जो भी तय करेगा, वह अच्छा तय करेगा और हम सभी लोग उस निर्णय को मानेंगे।