Advertisement

योगी सरकार का बड़ा फैसला, नोएडा में बनाया गया टास्क फोर्स, इस पर रखेगी नजर

लखनऊ: नोएडा क्षेत्र के कलेवर को बदलने के लिए योगी सरकार ने एक नई रूपरेखा पर काम करना शुरू कर दिया है. सीएम योगी नोएडा को डायनामिक सिटी के रूप में पहचान दिलाने के साथ ही एडवांस्ड अर्बन एमिनिटीज वाले आधुनिक शहर के तौर पर ब्रांडिंग करने की दिशा में मन बनाया है.

Advertisement
योगी सरकार का बड़ा फैसला, नोएडा में बनाया गया टास्क फोर्स, इस पर रखेगी नजर
  • September 10, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: नोएडा क्षेत्र के कलेवर को बदलने के लिए योगी सरकार ने एक नई रूपरेखा पर काम करना शुरू कर दिया है. सीएम योगी नोएडा को डायनामिक सिटी के रूप में पहचान दिलाने के साथ ही एडवांस्ड अर्बन एमिनिटीज वाले आधुनिक शहर के तौर पर ब्रांडिंग करने की दिशा में मन बनाया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए नोएडा में एक टास्क फोर्स का गठन करने की योजना बनाई है और इसके लिए सरकार की तरफ से नॉलेज पार्टनर के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

टास्क फोर्स का काम

इस टास्क फोर्स में प्राधिकरण और जिला स्तर के अलग-अलग अधिकारी भी शामिल होंगे और यह टास्क फोर्स अलग अलग प्रोजेक्ट्स पर मॉनिटरिंग, डीटेल्स के संकलन से डाटाबेस बनाने, निवेश के अवसर तलाशने, टूरिस्ट अट्रैक्शंस को विकसित करने, जारी कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट और क्षेत्र की रचनात्मकता बढ़ाने जैसे कामों पर नजर रखेगी.

सरकार का मकसद है कि नोएडा की ब्रांडिंग डायनामिक सिटी के तौर पर हो, ताकि नोएडा अपने यंग जेनरेशन बेस्ड पॉपुलेशन के साथ-साथ मॉडर्न सिविक एमेनिटीज और आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त शहर के रूप में फोकस करे. साथ ही यहां पर टूरिस्ट अट्रैक्शंस डेवलप के अलावा सेल्फी प्वॉइंट डेवलप करने, निर्माण के काम को गति देने, इन स्थानों के चिन्हित करने और उसकी ब्रांडिंग पर फोकस हो.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement