नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले 28 कोरोना योद्धाओं के परिवार के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस घातक बीमारी में जान गंवाने वाले 28 कोरोना योद्धाओं के परिवार वालों को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी।
दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धाओं के परिवार के हित में एक बड़ा फैसला सुनाया है और ऐसे 28 परिवारों को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले भी 31 कोरोना योद्धाओं को ये सम्मान राशि दी जा चुकी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार यानि कल एक मंत्रिमंडल समूह की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ये फैसला लिया गया। इस बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल थे।
देश में कोरोना के नए मामलों मे लगातार कमी देखी जा रही है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3,615 नए सक्रिय मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर अब 4,45,79,088 हो गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से लगभग 5,000 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में पिछले 1 दिन में कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत के साथ ही अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,28,584 हो गई है। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर 40,979 हो गई है। जो कुल कोरोना मामलों का 0.09 प्रतिशत है। बता दें कि मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.72 फीसदी है।
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…