Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AAP का बड़ा फैसला, यहां रहेंगे केजरीवाल?

AAP का बड़ा फैसला, यहां रहेंगे केजरीवाल?

नई दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में सीएम आवास खाली कर देंगे.

Advertisement
AAP का बड़ा फैसला, यहां रहेंगे केजरीवाल?
  • September 28, 2024 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में सीएम आवास खाली कर देंगे. इसको लेकर पार्टी ने 28 सितंबर को कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आवास की तलाश कर रहे हैं जहां से वो विधायक भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक AAP की तरफ से कहा गया है कि उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पास एक नए पते की तलाश जारी है. जल्द ही आप संयोजक केजरीवाल सीएम आवास छोड़ देंगे और उनके लिए नए घर की तलाश तेज कर दी गई है.

नई दिल्ली के आसपास रहने को सोच रहे हैं केजरीवाल

AAP की तरफ कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल लोगों से जुड़े रहने के लिए नई दिल्ली के आसपास रहने को सोच रहे हैं जहां से वो विधायक हैं. कई विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग आप संयोजक केजरीवाल को अपने घर देने की पेशकश कर रहे हैं. आप संयोजक केजरीवाल एक ऐसी संपत्ति की तलाश में हैं, जिस पर किसी तरह की कोई विवाद न हो, साथ ही वहां रहने में कोई समस्या न हो.

17 सितंबर को सीएम पद से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आप विधायकों की सहमति से अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी को सीएम बनाया गया. वहीं इस्तीफा देने से पहले केजरीवाल ने कहा था कि वो सीएम की कुर्सी पर तभी लौटेंगे जब उन्हें फरवरी 2025 में होने वाले संभावित विधानसभा चुनावों में दिल्ली के लोगों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिलेगा.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement