नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला किया है, वो दिल्ली विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. इस संबंध में पार्टी के सीनियर नेता गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे. पार्टी ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब दिल्ली […]
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला किया है, वो दिल्ली विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. इस संबंध में पार्टी के सीनियर नेता गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे. पार्टी ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल में हैं.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत दिल्ली में लोकसभा का चुनाव लड़ा. दिल्ली के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और गुजरात में भी गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव हुआ. आम आदमी पार्टी को दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. पंजाब में पार्टी अकेले चुनाव लड़ी, जहां आम आदमी पार्टी को तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई.
गोपाल राय ने कहा कि आज विधायकों के साथ मीटिंग हुई है. सभी पार्षदों के साथ परसों बैठक होगी और दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं के साथ 13 जून को बड़ी बैठक होगी. आचार संहिता की वजह से विकास कार्य रुके हुए थे. फैसला यह हुआ है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को अपने इलाक़ों में विकास कार्यों को लेकर विधायक काम करेंगे.
बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम
नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया