गुरुग्राम: हरियाणा के मेवात से शुरू हुई हिंसा की आग ने धीरे-धीरे गुरुग्राम को अपनी चपेट में ले लिया है. हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में हालत बिगड़े हुए हैं जहां बीते सोमवार हिंसक गतिविधियां देखी गई हैं. गुरुग्राम में हुई इस हिंसा में अब तक एक मौत भी दर्ज़ की जा चुकी है. इस बीच डीसी निशांत कुमार यादव गुरुग्राम पहुंचे जिन्होंने दो युवकों के घायल होने की पुष्टि भी की है. साथ ही जिन उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस बीच प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है जहां खुले में बिकने वाले पेट्रोल को तत्काल रूप से बंद कर दिया गया है.
स्थानीय प्रशासन के अगले आदेश तक गुरुग्राम में खुले में पेट्रोल नहीं बेचा जाएगा. आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि बीते दिन हुई हिंसा में हरियाणा के कई इलाकों में गाड़ियों और झुग्गियों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. डीसी निशांत कुमार यादव ने ये आदेश जारी किये है जिसमें पेट्रोल पंप संचालकों को खुला पेट्रोल और डीज़ल नई बेचने के लिए कहा गया है. उन्होंने आगे आदेश दिए कि किसी को भी बोतल, कैन आदि में तेल न दिया जाए. वहीं अगले आदेश तक का इंतज़ार किया है तब तक के लिए खुला पेट्रोल और डीज़ल बेचे जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
वहीं मेवात की आग धीरे-धीरे गुरुग्राम के बादशाहपुर तक भी पहुँच गई है जहां कुछ लोगों ने प्रदर्शन करने के दौरान 8 से 10 दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया. सेक्टर-67 में अंसल सोसाइटी के पास बनी अस्थाई 4 दुकानों को भी इन उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया.
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…