भोपाल: आरजी कर अस्पताल की घटना के बावजूद भी प्रदेश के अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. अब सीहोर जिले के रेहटी अस्पताल से एक मामला आया है, जहां मरीज के परिजन ने एक नर्स के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वहीं नर्स ने थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है.
आपको बता दें कि जहर खाने के बाद एक महिला को लेकर उसके परिजन रेहटी के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में आए थे. यहां नर्स मोहिनी परिहार द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. इस दौरान मरीज के परिजन ने नर्स मोहिनी परिहार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी है. नर्स को बचाने आए अस्पताल स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना से स्वास्थ्य केन्द्र में हड़कंप मच गया है.
वहीं घटना के बाद नर्स थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि नर्स मोहिनी परिहार जो तहसील ऑफिस के सामने वार्ड 09 की रहने वाली है. वो शासकीय अस्पताल रेहटी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर काम कर रहे है. 20 सितंबर को उपचार के दौरान पेशेंट के साथ आए परिजन अनिल कीर और एक अन्य व्यक्ति आए और जल्दी उपचार करने की बात पर अनिल कीर के साथ आए एक व्यक्ति ने मेरे गाल पर थप्पड़ मार दिया. जब मुझे बचाने स्टाफ आई तो उसके साथ भी मारपीट की, जिससे चोट लगी है.
पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…