रायपुर: सोमवार (19 जून) को छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि बस नियंत्रण खो देने ले कारण पुल से टकरा गई. इस बस हादसे में 26 लोग घायल हो गए हैं. 26 में से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये पूरी घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के पास स्थित एक पुल पर हुई है. इस बस दुर्घटना पर एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया है कि हादसे में कुल 26 लोग घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
सोमवार(19 जून) को उत्तराखंड से बड़ी दुर्घटना सामने आई है जहां धौन से चंपावत की ओर जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. जानकारी के अनुसार ये सड़क दुर्घटना रविवार रत को घटी जब रीठा साहिब से 1 किमी दूर पर बस पलट गई. दुर्घटना के दौरान बस में 50-60 यात्री सवार थे. फिलहाल बस दुर्घटना में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं जहां किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की खबर नहीं है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज और लखनऊ में बीते रविवार को सड़क दुर्घटना हुआ है. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली में मानमऊ चौकी क्षेत्र के तिखवा गांव के निकट जीटी रोड पर दर्शन कर ऑटो पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत 3 की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…