Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़: रायगढ़ में पुल टकराने से बड़ा हादसा, 26 घायल

छत्तीसगढ़: रायगढ़ में पुल टकराने से बड़ा हादसा, 26 घायल

रायपुर: सोमवार (19 जून) को छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि बस नियंत्रण खो देने ले कारण पुल से टकरा गई. इस बस हादसे में 26 लोग घायल हो गए हैं. 26 में से दो लोगों […]

Advertisement
(Accident)
  • June 19, 2023 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: सोमवार (19 जून) को छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि बस नियंत्रण खो देने ले कारण पुल से टकरा गई. इस बस हादसे में 26 लोग घायल हो गए हैं. 26 में से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये पूरी घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के पास स्थित एक पुल पर हुई है. इस बस दुर्घटना पर एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया है कि हादसे में कुल 26 लोग घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

 

उत्तराखंड में भी बस हादसा

सोमवार(19 जून) को उत्तराखंड से बड़ी दुर्घटना सामने आई है जहां धौन से चंपावत की ओर जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. जानकारी के अनुसार ये सड़क दुर्घटना रविवार रत को घटी जब रीठा साहिब से 1 किमी दूर पर बस पलट गई. दुर्घटना के दौरान बस में 50-60 यात्री सवार थे. फिलहाल बस दुर्घटना में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं जहां किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की खबर नहीं है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज और लखनऊ में बीते रविवार को सड़क दुर्घटना हुआ है. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली में मानमऊ चौकी क्षेत्र के तिखवा गांव के निकट जीटी रोड पर दर्शन कर ऑटो पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत 3 की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए।

 

Advertisement