Advertisement

रुपौली सीट पर तेजस्वी को तगड़ा झटका, बीमा भारती पहले ही राउंड में पिछड़ी

Rupauli By Election: मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। बिहार के रुपौली सीट पर राजद ने बीमा भारती को उतारा है जबकि जदयू से कलाधर मंडल मैदान में हैं। बीमा […]

Advertisement
रुपौली सीट पर तेजस्वी को तगड़ा झटका, बीमा भारती पहले ही राउंड में पिछड़ी
  • July 13, 2024 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Rupauli By Election: मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। बिहार के रुपौली सीट पर राजद ने बीमा भारती को उतारा है जबकि जदयू से कलाधर मंडल मैदान में हैं। बीमा भारती 5 बार विधायक रह चुकी हैं।

नहीं चला तेजस्वी का जादू

रुपौली सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। पहले राउंड की मतगणना के बाद बीमा भारती पिछड़ गई है। जदयू के कलाधर मंडल 2433 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं निर्दलीय शंकर सिंह दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर बीमा भारती हैं। तेजस्वी और पप्पू यादव के प्रचार के बाद भी बीमा भारती पिछड़ी हुई हैं।

शंकर सिंह ने बिगाड़ा गेम

बता दें कि रुपौली सीट पर वैश्य, कोइरी, कुशवाहा,कुर्मी वोटर्स की संख्या ज्यादा है। साथ ही यादव और मुस्लिम वोटर्स के अलावा सवर्ण वोटर्स भी अच्छी संख्या में हैं। निर्दलीय शंकर सिंह यहां से जदयू और राजद दोनों को टक्कर देते हुए दिख रहे हैं। पूर्व विधायक शंकर सिंह पहले लोजपा( रामविलास) में थे। टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी खुशखबरी, 48 एजेंडों पर लगी मुहर

Advertisement