UP News: मेरठ में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि एआईएमआईएम से मेरठ के महापौर के चुनाव लड़े मोहम्मद अनस ने पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के बाद से राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चाएं चल रही हैं. लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने इस बार प्रत्याशी नहीं उतारा था और इसको लेकर भी पार्टी में अंतर्कलह चल रही थी.एआईएमआईएम से मेरठ महापौर का चुनाव लड़ रहें मोहम्मद अनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पार्टी से इस्तीफे की जानकारी शेयर किया.
बीते साल हुए महापौर चुनाव में मोहम्मद अनस ने सबको चौका दिया था. एआईएमआईएम ने महापौर चुनाव में मौहम्मद अनस को मैदान में उतारा था. किसी को यकीन नहीं था किआसमान में पतंग इतनी ऊंचाई पर उड़ेगा. लेकिन ऐसा हो गया. बीजेपी से हरिकांत अहलूवालिया चुनाव तो जीत गए, लेकिन मेरठ जैसी बड़ी सीट पर एआईएमआईएम दूसरे नंबर पर रही, मोहम्मद अनस को महापौर चुनाव में करीब एक लाख 28 हजार 547 वोट मिली.
मोहम्मद अनस से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरठ का पार्टी नेतृत्व एक विशेष पार्टी को सपोर्ट कर रहा था. जिसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से भी कही गई थी. लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया न ही कोई जवाब दिया .इसी वजह से परेशान होकर मैंने पार्टी छोड़ दी है.
ये भी पढ़े :लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव में परचम लहराने को तैयार अखिलेश, योगी की बढ़ी टेंशन!
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…