केजरीवाल को SC से बड़ा झटका, एल्डरमैन नियुक्त करने में LG को दी स्वतंत्रता

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से बिना राज्य कैबिनेट की सलाह लिए एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए कहा है कि एलजी स्वतंत्र रूप से MCD […]

Advertisement
केजरीवाल को SC से बड़ा झटका, एल्डरमैन नियुक्त करने में LG को दी स्वतंत्रता

Pooja Thakur

  • August 5, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से बिना राज्य कैबिनेट की सलाह लिए एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए कहा है कि एलजी स्वतंत्र रूप से MCD यानी दिल्ली नगर निगम के लिए 10 एल्डरमैन नामित कर सकते हैं।

आप ने आदेश पर खड़े किए सवाल

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा झटका है। चुनी हुई सरकार को दरकिनार करके आप एलजी को सारे अधिकार दे रहे हैं। मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र और भारत के संविधान के लिए अच्छा नहीं है। मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि हम इस फैसले से पूरी तरह असहमत हैं। यह फैसला लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। सुनवाई के दौरान कोर्ट की टिप्पणियों के बिल्कुल विपरीत है। पूरा आदेश पढ़ने के बाद हम आगे की रणनीति बनाएंगे।

Advertisement