जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ा झटका लगा है. सीएम गहलोत को ये झटका केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले में लगा है. दरअसल गहलोत की उस याचिका को राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल की अदालत ने सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने […]
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ा झटका लगा है. सीएम गहलोत को ये झटका केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले में लगा है. दरअसल गहलोत की उस याचिका को राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल की अदालत ने सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने 7 अगस्त को कोर्ट के सामने पेश होने से राहत देने की मांग की थी. अब 7 अगस्त को मुख्यमंत्री गहलोत राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश होंगे.
दरअसल राउज एवेन्यू कोर्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुनर्विचार याचिका दायर कर गुजारिश की थी कि उन्हें 7 अगस्त को कोर्ट में पेश होने से राहत दी जाए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कारणों का हवाला भी दिया था हालांकि कोर्ट ने समन पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत को विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सात अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसी साल के मार्च महीने में सीएम गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज़ करवाया था. शेखावत का आरोप था कि राजस्थान के सीएम ने ना केवल उनके चरित्र का हनन किया है बल्कि उनकी दिवंगत मां को भी आरोपी करार दिया है. मामले की सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने छह जुलाई को सीएम गहलोत को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। इसके बाद गहलोत ने कोर्ट को सात अगस्त को पेश होने के लिए कहा था. बताते चलें कि दिल्ली पुलिस इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट कोर्ट को सौंप चुकी है.
दरअसल, ये पूरा मामला सीएम अशोक गहलोत के एक ट्वीट से जुड़ा है जो उन्होंने फरवरी 2023 में किया था. सीएम गहलोत ने ट्वीट में गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी घोटाले का आरोपी बताया था. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अशोक गहलोत के ख़िलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज़ करवाया था.