नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सलीमपुर से कांग्रेस के पांच बार के विधायक मतीन अहम आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें मतीन अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतीन अहमद का आप में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी वहां मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल खुद मतीन के घर चलकर आए. इससे स्पष्ट्र हो गया कि विधानसभा का टिकट इनके परिवार का पक्का हो गया.
1993 से 2015 तक मतीन अहमद सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं. वे दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. जब शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री थी. तब उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था. दिल्ली में मुस्लिम मतदाता प्रभाव वाले लगभग दस विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पकड़ अच्छी मानी जाती है.
ये भी पढ़े:BJP नेता ने मुसलमानों के शेर को ललकारा, बोलते-बोलते चले गए बाप पर, अब क्या करेंगे ओवैसी?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…