जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में 7 आईएएस और 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आज सुबह कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है. ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, 2 आईएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों को मौजूदा पद के साथ अन्य विभागों […]
जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में 7 आईएएस और 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आज सुबह कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है. ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, 2 आईएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों को मौजूदा पद के साथ अन्य विभागों का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है. इसके साथ ही 8 जिलों में एसपी बदल दिए गए हैं.
कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के कमिश्नर आईएएस कानाराम का तबादला कर उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर का नया निदेशक बनाया गया है. इसके साथ ही महिला अधिकारिता विभाग और पंचायती राज विभाह (महिला अधिकारिता) जयपुर की कमिश्नर पुष्पा सत्यानी का नाम भी ट्रांसफर लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें अब राजस्थान राज्य कृषि विपणन और पदेन संयुक्त शासन सचिव व प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर के निदेशक बनाया गया है.
तबादला सूची में उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर में ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर तैनात एमएल चौहान का नाम भी शामिल हैं. उनका ट्रांसफर एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) एचसीएम रीपा उदयपुर के पद पर किया गया है. वहीं, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेट, जयपुर में एडिशनल कमिश्नर उत्सव कौशल का तबादला जोधपुर दक्षिण नगर निगम के कमिश्नर पद पर किया गया है.
इसके साथ ही राज्य में 30 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को लॉ एंड ऑर्डर, RAC और SDRF जयपुर में डीजीपी पद पर तैनात किया गया है. जबकि, जंगा श्रीवास्तव राव का ट्रासंफर डीजीपी पुलिस ट्रेनिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग और ह्यूमन राइट्स राजस्थान के पद पर किया गया है. विनीता ठाकुर को एडीजी पुलिस हाउसिंग जयपुर और सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर पद पर लाया गया है.
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं