कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गार्डेनरिच इलाके में व्यवसायी के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने मोबाइल गेमिंग ऐप के फ्रॉड के मामले में करोड़ों रुपये जब्त किए हैं, पहले ही पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से करोड़ों रुपये की जब्ती […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गार्डेनरिच इलाके में व्यवसायी के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने मोबाइल गेमिंग ऐप के फ्रॉड के मामले में करोड़ों रुपये जब्त किए हैं, पहले ही पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से करोड़ों रुपये की जब्ती की गई थी और अब ईडी ने दूसरी बार इतनी बड़ी राशि जब्त की है. इस मामले में भी ‘प्रभावशाली’ कनेक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बता दें अब तक कारोबारियों के घर से 17 करोड़ बरामद किए जा चुके हैं और अब भी नोटों की गिनती जारी है.
गार्डनरिच के परिवहन व्यवसायी निसार अहमद खान और आमिर खान के घर में ईडी की रेड के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है, कहा जा रहा है कि इनके प्रभावी कनेक्शन थे. लेकिन कोलकाता शहर और राज्य के निवासी अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इतनी बड़ी राशि का आखिर असली मालिक कौन है? और इसमें जिस प्रभावी कनेक्शन की बात की जा रही है वो क्या है ?
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में करीब 6 जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया.
आरोप है कि आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन लॉन्च किया था और इसे लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से बनाया गया था. इसके जरिए उपयोगकर्ताओं का विश्वास जीता और इसके बाद लोगों ने ऐप के जरिए बड़ी मात्रा में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया, वहीं लोगों से अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद अचानक ऐप से किसी बहाने से निकासी रोक दी गई, जिसके बाद ऐप्लिकेशन की प्रोफ़ाइल सहित पूरे डाटा को सर्वर से मिटा दिया गया. तब जाकर कस्टमर्स को पूरा खेल समझ में आया.
आमिर के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने IPC की धारा शिकायत के आधार पर 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम