नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम यानी MCD ने औद्योगिक मानकों का उल्लंघन करने वाले 84 कारखानों पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कार्रवाई करते हुए इन कारखानों को बंद कर दिया गया है और कई औद्योगिक इकाइयों की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है। इस दौरान बुधवार को MCD के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण पर रोक लगाने और ‘नॉन-कन्फर्मिंग एरिया’ में अवैध रूप से चल रही औद्योगिक इकाइयों को विनियमित करने के उद्देश्य से की गई है।
बता दें सितंबर महीने में MCD ने ‘नॉन-कन्फर्मिंग एरिया’ में स्थित 520 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। इनमें से 84 इकाइयों को मानकों का उल्लंघन करते पाया गया, जिसके बाद उन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया। इन इकाइयों को बंद करने का कारण ‘जोनिंग’ नियमों का उल्लंघन करना और बिना आवश्यक परमिशन के औद्योगिक कार्यों का संचालन बताया गया है। वहीं दिल्ली में कुल 27 ‘नॉन-कन्फर्मिंग एरिया’ हैं, जहां लगभग 70 प्रतिशत प्लॉट औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं। इसके अलावा 7 औद्योगिक इकाइयों की बिजली भी काट दी गई है।
MCD के एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई औद्योगिक प्रदूषण पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में और भी ऐसी इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, खासकर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रिठाला क्षेत्र में। वहीं अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यमुना नदी में प्रदूषण के लिए इन औद्योगिक इकाइयों का भी बड़ा योगदान है। चाहे ये इकाइयां यमुना के आसपास स्थित हों या नहीं, उनसे निकलने वाला प्रदूषण यमुना के जल में मिलकर इसे दूषित कर रहा है।
MCD ने यह भी बताया कि राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आने वाले दिनों में और भी कई औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई की संभावना है। इसके चलते यमुना नदी की प्रदूषण को रोका जा सकेंगे और जो कि राजधानी के लोगों के लिए अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: मकान मालिक हो जाए सावधान, मोदी सरकार ने किराएदारों के लिए किया तगड़ा इंतजाम
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…