Inkhabar logo
Google News
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 शूटर्स गिरफ्तार

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 शूटर्स गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पैन इंडिया कार्रवाई करते हुए लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सातों शूटर्स को पंजाब और आसपास के राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग

हालिया घटनाओं के आधार पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम पूरे भीरत में कार्रवाई कर रही है. स्पेशल सेल की टीम ने जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया है उनसे बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में पूछताछ की जा सकती है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पूरे देश में एक्टिव हो चुकी है. वहीं पुलिस लगातार लॉरेंस बिश्नोई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. स्पेशल सेल ने जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या

मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी के हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. इनकी पहचान राजेंद्र रूपेश मोहोल, करण राहुल साल्वे और शिवम अरविंद कोहाड़ के रूप में हुई है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दूसरी तरफ एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी के हमले और अभिनेता सलमान खान के घर पर साजिश में अनमोल बिश्नोई शामिल रहा है.

ये भी पढ़े: एक धक्के में गिरा देंगे मस्जिद! उत्तरकाशी में बेकाबू हिन्दुओं ने मुसलमानों को दिया अल्टीमेटम

Tags

Delhi PoliceLawrence BishnoiPan IndiaSalman Khan
विज्ञापन