September 8, 2024
  • होम
  • हिमाचल में बीजेपी की बड़ी कार्यवाही, इन 2 नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से बाहर

हिमाचल में बीजेपी की बड़ी कार्यवाही, इन 2 नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से बाहर

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 17, 2024, 2:33 pm IST

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में बड़ी कार्यवाही की है। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के खिलाफ काम करने के इल्जाम में अपने दो नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लाहौल स्फीति से रामलाल मार्कण्डेय और धर्मशाला विधानसभा से राकेश चौधरी को निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की वजह से पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।

भाजपा ने दोनों नेताओं को किया पार्टी से बाहर

बीजेपी ने दोनों नेताओं को एक पत्र जारी कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने पत्र में लिखा कि आप लाहौल स्फीति और धर्मशाला विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी के ऑफिशियल प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि अनुशासनहीनता के अंदर आता है। इसलिए आपके विरूध्द अनुशासनात्मक एक्शन लेते हुए आपकी प्राथमिक सदस्यता को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए बाहर किया जाता है।

himachal pradesh bjp
himachal pradesh bjp

बता दें कि हिमाचल में लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होना है। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर 51 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हुई थी, जो 14 मई दोपहर तीन बजे समाप्त हो गई थी। पर्चा वापस करने की आखिरी तारीख आज यानी 17 मई है। इस उपचुनाव में करीब 40 से ज्यादा प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कई राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इसके लिए 1 जून को मतदान होगा। तो चार जून को परिणाम घोषित होंगे।

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन