लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार सुबह करीब 7 बजे एक कंटेनर ने 3 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ढाबे पर खाना खाकर तीनों लोग मारुति कार में बैठने जा रहे थे और इसी दौरान पंचर होने से हुए बेकाबू कंटेनर ने तीनों को कुचला दिया। तीनों मृतकों की पहचान बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के रामनगर के रहने वाले नईम के 40 वर्षीय पुत्र हारुन, रोशन जायसवाल के 32 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र जायसवाल, सोनू यादव के 30 वर्षीय पुत्र संजय यादव के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाटा कोतवाली के फोरलेन स्थित उपासपुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात करीब एक बजे मारुति कार खड़ी कर खाना खाने के लिए रुके. पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ढाबे से खाना खाने के बाद तीनों मारुति कार में बैठने जा रहे थे. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से कसया की ओर जा रही एक कंटेनर का अगला पहिया पंचर हो गया।
पंचर होने की वजह से कंटेनर बेकाबू होकर मारुति कार में बैठने वाले तीनों लोगों को कुचल दिया और तीनों की मौके पर मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कंटेनर ट्रक के चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है. तीनों शवों को कब्जे में लेने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…