चंडीगढ़। पंजाब के फरीदकोट जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के कोटकपुरा में घर की छत गिरने से 1 दंपति और उसके बेटे की मौत हो गई है.
राज्य के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर घर की छत गिरने से दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बारिश के कारण छत काफी कमजोर हो गई थी.
बता दें कि फरीदकोट हादसे में मरने वाली महिला गर्भवती थी. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. इस हादसे में एक 15 लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. ये लड़की पड़ोस की थी.
गौरतलब है कि मृतक गुरप्रीत सिंह के पिता ने बताया कि, वो कमरे से बाहर सो रहे थे. वो छत गिरने के बाद धमाके की आवाज सुनकर उठे और फिर आसपास के लोगों को भी उठाया. मृतक के पिता ने बताया कि बारिश के कारण छत कमजोर हो गई थी.
हादसे की सूचना के बाद तुरंत मौके पर एसडीएम वीरपाल कौर पहुंची. उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को मदद करने का आश्नासन दिया गया है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…