नई दिल्ली। Delhi Fire News: दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यहां के एक बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर रात आग लग गई। इस घटना के बाद वहां से कम से कम 12 नवजात शिशुओं को बाहर निकाला गया। हालांकि इनमें से 7 नवजातों ने अस्पताल […]
नई दिल्ली। Delhi Fire News: दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यहां के एक बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर रात आग लग गई। इस घटना के बाद वहां से कम से कम 12 नवजात शिशुओं को बाहर निकाला गया। हालांकि इनमें से 7 नवजातों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं।
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसे रात 11.32 बजे एक कॉल मिली तथा नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, इमारत से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के नजदीक एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि दमकल की कुल नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं तथा आग पर काबू पाया। घटनास्थल से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिनको दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान रेमल मचाएगा तबाही, जानें कितना खतरनाक है ये