झारखंड़। धनबाद में अवैध कोयला खनन के बाद 50 फीट के दायरे में जमीन धंस गई है. इसमें कुछ लोगों के दबे होने की खबर है. यह घटना चिरकुंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. सड़क भी धँसी बता दें […]
झारखंड़। धनबाद में अवैध कोयला खनन के बाद 50 फीट के दायरे में जमीन धंस गई है. इसमें कुछ लोगों के दबे होने की खबर है. यह घटना चिरकुंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
बता दें कि इस इलाके में अक्सर घटनाएं होती रहती हैं. डुमरीजोड़ में भी करीब 15 से 20 फीट तक सड़क धंस गई है. इसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. यह सड़क मुख्य रूप से कई गांवों को जोड़ती है.
इससे पहले भी धनबाद जिले में एक खदान धंस गई थी. निरसा थाना क्षेत्र के कापासारा में जैसे ही मजदूर कोयला खनन करने के लिए खदान में घुसे थे. चानक चाल धंस गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पूर्व में भी निरसा क्षेत्र के कापासारा ओसीपी, गोपीनाथपुर ओसीपी, दहीबाड़ी में अवैध खनन के दौरान फिसलने से दर्जनों मजदूरों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी पुलिस अवैध कोयला खनन को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.