Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में पहली सोमवारी को हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत

बिहार में पहली सोमवारी को हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत

बिहार में पहली सोमवारी को हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत Big accident happened in Bihar on first Monday, 3 people died due to drowning in the river while taking bath.

Advertisement
बिहार में पहली सोमवारी को हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत
  • July 22, 2024 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

पटना: सावन की पहली सोमवारी को भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया. भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सोमवार (22 जुलाई) को नहाने के दौरान चार लोग डूब गये. डूबने से तीन की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है.

गहरे पानी में जाने से 4 लोग डूबे

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे. डूबने वालों में शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं. रविवार रात 1 बजे जल भरने गंगा घाट पर आए 11 दोस्त आए थे. गहरे पानी में चले जाने से चार लोग डूब गये. इसमें गोताखोरों की मदद से डूबे हुए सभी लड़कों को गंगा से बाहर निकाला गया. मृतकों में शिवम कुमार (18 वर्ष) (पिता- दिगंबर शर्मा), सोनू कुमार (16 वर्ष) (पिता- दिलीप गुप्ता) और आलोक कुमार (18 वर्ष) (पिता- संतोष भगत) शामिल हैं. संजीव कुमार (17 वर्ष) (पिता- अरुण कुमार साह) की तलाश जारी है.

गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण

एक-एक करके सभी दोस्त नहाने के लिए पानी में कूदने लगे. इसके बाद उनमें से कुछ डूबने लगे. हालांकि कुछ दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की. आपको बता दें कि इन दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और इसकी धारा भी तेज है. ऐसे में चार दोस्त डूब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आम लोगों व श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. लापता किशोर की तलाश की जा रही है. सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी भारत भूषण भी मौके पर पहुंचे. वहीं, हादसे के बाद लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने समय रहते गंगा पर बैरिकेडिंग नहीं की. इसी के चलते आज ये बड़ा हादसा हुआ है.

Also read…

Bollywood Makeup Artist: एक्टर-एक्ट्रेस से भी ज्यादा है मेकअप आर्टिस्ट की फीस, एक दिन का चार्ज सुनकर खुली रह जाएंगी आंखें

Advertisement