Bhupesh Baghel Oath ceremony: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप मेंं कल भूपेश बघेल शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से अभी तक छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्रीमंडल का गठन नहीं किया गया है. आपको बता दें कि 15 साल के बाद कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारी बहुमत से वापस आयी है.
रायपुर.छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया और छत्तीसगढ़ के राज सिहांसन की गद्दी को अब मुख्यमंत्री पद के रूप में भूपेश बघेल संभालेंगे. सोमवार को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से अभी तक छत्तीसगढ़ के लिए कैबिनेट मंत्रीमंडल का गठन नहीं किया गया है.
ऐसे में भूपेश बघेल अकेले ही ऐसे नेता होंगे जो इस शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट मंत्रीमंडल का गठन किया जायेगा. फिर उसके बाद कैबिनेट मंत्रीमंडल में शामिल किये जाने वाले सभी नेताओं के नाम पर मुहर लगायी जायेगी.
भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी लहर दौड़ पड़ी है. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों से शुरू हो गयी हैं.सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह के साथ पार्टी के अन्य और कई नेताओं के अलावा अखिलेश यादव, मायावती, अरविंद केजरीवाल जा सकते हैं.
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस को सीएम चुनने में 5 दिन लगा दिये. लेकिन भूपेश बघेल ने सबको पछाड़कर मजबूत दावेदारी पेश करते हुए मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे निकल गये हैं. आपको बता दें कि 23 अगस्त 1961 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जन्मे भूपेश बघेल एक लम्बें अरसे के सियासी सफर के बाद ये पहला मौका है जब उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में हुआ है.
Chhattisgarh Election Results 2018: छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार के 11 में से 8 मंत्री हारे