रायपुर. मध्य प्रदेश में कमलनाथ के किसानों की कर्जा माफी के फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश भघेल ने किसानों कर्जा माफ कर दिया है. सोमवार 17 दिसंबर को भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली है. दरअसल भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली कैबिनेट में तीन बड़े फैसले लिए गए हैं. पहला फैसला, 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कर्जा माफ, दूसरा फैसला धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया गया. वहीं तीसरा फैसला झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए SIT का किया गठन.
भूपेश बघेल ने झीरम घाटी से संबंधित फैसले को लेकर कहा कि साल 2013 झीरम घाटी नक्सली हमले में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल समेत 29 लोग मारे गए थे. लेकिन इस हमले के साजिशकर्ता अभी तक सामने नहीं आए हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि इतिहास में राजनेताओं का नरसंहार कभी नहीं हुआ है. दोषियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा.
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आए थे. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी को पटखनी देते हुए राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने धमाकेदार जीत हासिल की. जिसके बाद मुख्यमंत्री चुनने की बारी आई और पेच प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत और भूपेश बघेल के नामों में अटक गया. लेकिन भूपेश बघेल ने सबको पीछे पछाड़ते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जहां कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ-साथ देश की अन्य विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता वहां पहुंचे जिनमें डीएमके के स्टालिन, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडु शामिल रहें.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की इस फैसले से पहले मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राज्य के उन सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया है जिनके ऊपर अलग-अलग बैंकों का 2 लाख रुपए तक बकाया है. साथ ही कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी वो वादा पूरा किया जिसमें उन्होंने चुनावी रैली के दौरान कहा था कि राज्य में काग्रेस सरकार बनते ही 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ होगा, नहीं तो 11वें दिन सीएम बदल दिया जाएगा.
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…