नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को बीजेपी पर जुबानी तंज कसते हुए बोला कि 4 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा के सत्ता से बाहर हो जाएगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बोला कि कांग्रेस की सरकार आने पर जनता के कल्याण का काम किया जाएंगा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कि चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी तरह से तैयार है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोला कि 4 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा से बाहर होगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल में हरियाणा को बर्बाद कर दिया है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में महंगाई और बेरोजगारी में नंबर-1 है. बीजेपी सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को झूठ की दुकान बताते हुए कहा कि स्थाई नौकरी के लिए दो लाख पद खाली है. हमारी सरकार आने के बाद पहले साल एक लाख पदों पर भर्ती निकाली जाएंगी. उसके बाद प्रत्येक साल 50 हजार नौकरी देंगे.
मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के विधायक और हाईकमान करेंगे.उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साढ़े नौ साल में क्या किया है.उसका जवाब दे. बीजेपी ने किसानों को लूटा. डीजल का दाम बढ़ाया है.राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि करनाल में क्या हुआ? खट्टर साहब ने क्या किया? एक काम बता दीजिए जो उन्होंने काम किया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…