नई दिल्लीः हरियाणा में कल यानी 5 अक्टूबर को मतदान होने वाले हैं। चुनावी गर्माहट के बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ी बात कही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि कांग्रेस के शासनकाल में रॉबर्ट वाड्रा को एक इंच भी सरकारी जमीन दी गई थी, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
दरअसल, भाजपा ने कहा था कि हरियाणा में अपने शासनकाल के दौरान कांग्रेस ने किसानों की जमीन अपने दामादों को औने-पौने दामों पर दे दी थी। पार्टी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए यह बात कही थी।
पूर्व सीएम ने कहा, मैं उन्हें जमीन का ब्योरा देने की चुनौती देता हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा रॉबर्ट वाड्रा के बारे में झूठी बातें फैला रही है कि उन्हें जमीन दी गई है। कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा को एक इंच भी सरकारी जमीन नहीं दी। मैं चुनौती देता हूं कि अगर भाजपा वाड्रा को जमीन देने का सबूत दिखाए, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
हरियाणा में पहली बार 2014 में भाजपा अपने दम पर सत्ता में आई थी। पार्टी ने पिछली हुड्डा सरकार के दौरान भी भूमि सौदों में कथित अनियमितताओं को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया था। 2024 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नेताओं ने प्रचार के दौरान इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, “कांग्रेस के राज में दलालों और दामादों का बोलबाला था।”
सपा नेता पर फिर लगा रेप का आरोप, एटा में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, FIR दर्ज
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…