Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BHU Hostel Clash: दो बीएचयू हॉस्टल के छात्रों में झड़प के दौरान फायरिंग, एक छात्र की मौत

BHU Hostel Clash: दो बीएचयू हॉस्टल के छात्रों में झड़प के दौरान फायरिंग, एक छात्र की मौत

BHU Hostel Clash: वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच रविवार देर रात झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. दोनों हॉस्टल में हालात पर काबू पाने के बाद पुलिस तैनात कर दी गई है. घायल छात्रों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
BHU Hostel Clash
  • February 25, 2019 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्विविद्यालय के दो हॉस्टल के छात्रों में रविवार देर रात को झड़प हो गई. झड़प बिरला ऐ और सी के छात्रों के बीच हुई. विश्विद्यालय में सालाना कल्चरल फेस्ट के दौरान दोनों गुटों के बीच किसी कारण विवाद हुआ जिसके बाद झड़प शुरू हो गई. हालात पर काबू पाने के लिए लंका पुलिस स्टेशन से पुलिस भेजी गई. विश्विविद्यालय के कैंपस में झड़प के कारण हालात गंभीर हो गए हैं.

दोनों गुटों की और से पत्थर, ईंट फेंकने के साथ-साथ हॉस्टल की लाइट बंद करके पेट्रोल बम भी फेंके गए. दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी हुई जिसमें गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई. एसपी जिला दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो हॉस्टल के छात्रों के बीच कैंपस में ही झड़प हुई थी लेकिन अब हालात काबू में हैं. उन्होंने कहा कि कैंपस में अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है ताकि आगे किसी और तरह की कोई परेशानी ना हो. एक छात्र की मौत के अलावा चार छात्र घायल हो गए हैं.

हालात पर काबू पाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घायल छात्रों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. पुलिस अधिकारियों से पहले हालात पर काबू पाने की कोशिश विश्विविद्यालय के बोर्ड ने भी की थी. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. झड़प की सूचना मिलते ही एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट और भारी मात्रा में पुलिस बल हॉस्टल मार्ग पर पहुंचे. पहले झड़प शांत करवाई गई और उसके बाद दोनों हॉस्टल और कैंपस में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

Arunachal Pradesh PRC Violence: जानिए क्या है पीआरसी, जिस पर पूरा अरुणाचल प्रदेश सुलग उठा

Chitrakoot Kidnapped Case: चित्रकूट से जुड़वा भाइयों का अपहरण करने वाली गाड़ी पर लगा था बीजेपी का झंडा

Tags

Advertisement