Bhopal : पूर्व कांग्रेस मंत्री के बंगले में छात्र ने लगाई फांसी, चौंका देगा 'सुसाइड नोट'

भोपाल : कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में जनजातीय विभाग मंत्री का पद संभाल चुके ओमकार सिंह मरकाम विवादों में फंस गए हैं. जहां मंत्री के भोपाल स्थित बंगले में MNC स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

बंगले में रहता था छात्र

MNC स्टूडेंट के इस सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण छात्र की बीमारी लिखी है. छात्र ने लिखा है कि वह काफी लंबे समय से बीमारी से परेशान था. खबरों की मानें तो मृतक छात्र का नाम तीरथ सिंह है. 22 वर्षीय छात्र मूल रूप से डिंडौरी जिले का रहने वाला था. भोपाल में रहकर ही पढ़ाई कर रहा था जिस दौरान उसने ये कदम उठा लिया. बता दें, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी डिंडौरी से आते हैं. इसलिए उनके बंगले में रहकर यह छात्र कई सालों से पढ़ाई पूरी कर रहा था.

मिला सुसाइड नोट

शनिवार रात को पुलिस को छात्र के सुसाइड की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को फांसी के फंदे से उतरा लेकिन तब तक छात्र की मृत्यु हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि इस घटना के समय पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम बंगले पर नहीं थे. मृतक के पोस्टमार्टम के समय पूर्व मंत्री छात्र के परिवार के साथ मॉर्च्युरी पहुंचे थे. पुलिस ने जानकारी दी कि छात्र के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में छात्र ने इस कदम का कारण बताते हुए लिखा कि वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था. इस वजह से वह बेहद परेशान हो चुका था और उसने ये कदम उठाया.

कैंसर से था पीड़ित

परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक को गले का कैंसर था. चार साल से उसका इलाज किया जा रहा था. इस दौरान कुछ समय के लिए उसकी बीमारी में सुधार भी हुआ लेकिन कुछ समय बाद उसकी तकलीफ बढ़ने लगी.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Bhopal : पूर्व कांग्रेस मंत्री के बंगले में छात्र ने लगाई फांसीBhopal latest hindi newsBungalowformer minister Omkar Singh Markamhanged himselfMadhya Pradesh livemadhya pradesh newsmadhya pradesh news liveMadhya Pradesh TodayMP News in Hindi
विज्ञापन