मध्यप्रदेश. ख़बर राजधानी भोपाल ( Bhopal Good news ) से है. भोपाल की दस लाख आबादी को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें इंदौर जाने के लिए पुराने भोपाल से घूमकर नहीं जाना होगा. वे नए रास्ते का इस्तेमाल करेंगे. यहां 40 करोड़ की लागत से पुरानी सड़क को नया बनाया जा रहा है. ये काम मार्च तक पूरा हो सकता है. लिहाजा अब भोपाल से इंदौर आना जाना और भी आसान होने जा रहा है. जिससे भोपाल के 10 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा. पहले लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था जो कि अब नई सड़क बनने से यात्रियों की लिए राहत की ख़बर है. इतना ही नहीं, यहाँ भदभदा पर कलियासोत डैम के किनारे रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है. यह वॉल 700 मीटर लंबी है. इस वॉल की फिलिंग करीब 14 मीटर तक की जा रह है, ताकि सड़क पर टर्निंग आसान हो जाए.
40 करोड़ की लागत बनाई जा रही यह सड़क 6-लेन की होगी. दरअसल, भोपाल जिला प्रशासन भदभदा ब्रिज से नीलबड़ तिराहा तक सड़क को फोरलेन कर रहा है. जो करीब 8.5 किलोमीटर सड़क पर हो रहा है. ये काम मार्च तक पूरा होने की संभावना है. वहीं जब ये सड़क बन जाएगी, तब नए भोपाल यानी कोलार-चूनाभट्टी और न्यू मार्केट की ओर से इंदौर जाने वालों को नया विकल्प मिल जाएगा. अब तक यह सड़क केवल 2 लेन ही थी. लेकिन अब 40 करोड़ की लागत से अब यह सड़क 6-लेन होने जा रही है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…
बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।…
गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…