Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bhopal Good news : भोपाल से इंदौर तक 40 करोड़ में बना नया रास्ता, लाखों लोगों को होगा फायदा

Bhopal Good news : भोपाल से इंदौर तक 40 करोड़ में बना नया रास्ता, लाखों लोगों को होगा फायदा

 मध्यप्रदेश. ख़बर राजधानी भोपाल ( Bhopal Good news ) से है. भोपाल की दस लाख आबादी को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें इंदौर जाने के लिए पुराने भोपाल से घूमकर नहीं जाना होगा. वे नए रास्ते का इस्तेमाल करेंगे. यहां 40 करोड़ की लागत से पुरानी सड़क को नया बनाया जा रहा […]

Advertisement
Bhopal Good news
  • October 9, 2021 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 मध्यप्रदेश. ख़बर राजधानी भोपाल ( Bhopal Good news ) से है. भोपाल की दस लाख आबादी को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें इंदौर जाने के लिए पुराने भोपाल से घूमकर नहीं जाना होगा. वे नए रास्ते का इस्तेमाल करेंगे. यहां 40 करोड़ की लागत से पुरानी सड़क को नया बनाया जा रहा है. ये काम मार्च तक पूरा हो सकता है. लिहाजा अब भोपाल से इंदौर आना जाना और भी आसान होने जा रहा है. जिससे भोपाल के 10 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा. पहले लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था जो कि अब नई सड़क बनने से यात्रियों की लिए राहत की ख़बर है. इतना ही नहीं, यहाँ भदभदा पर कलियासोत डैम के किनारे रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है. यह वॉल 700 मीटर लंबी है. इस वॉल की फिलिंग करीब 14 मीटर तक की जा रह है, ताकि सड़क पर टर्निंग आसान हो जाए. 

6-लेन की बनाई जाएगी सड़क

40 करोड़ की लागत बनाई जा रही यह सड़क 6-लेन की होगी. दरअसल, भोपाल जिला प्रशासन भदभदा ब्रिज से नीलबड़ तिराहा तक सड़क को फोरलेन कर रहा है. जो करीब 8.5 किलोमीटर सड़क पर हो रहा है. ये काम मार्च तक पूरा होने की संभावना है. वहीं जब ये सड़क बन जाएगी, तब नए भोपाल यानी कोलार-चूनाभट्टी और न्यू मार्केट की ओर से इंदौर जाने वालों को नया विकल्प मिल जाएगा. अब तक यह सड़क केवल 2 लेन ही थी. लेकिन अब 40 करोड़ की लागत से अब यह सड़क 6-लेन होने जा रही है.

 

यह भी पढ़ें :

Dance in Mahakal : महाकाल मंदिर में ‘रग-रग में इस तरह…’ पर झूमी महिला, हंगामा मच गया

Devguru Jupiter is pleased with the worship of Mata Katyayani माता कात्यायनी की पूजा से देवगुरु ब्रहस्पति होते हैं प्रसन्न

 

Tags

Advertisement