भोपाल में तीन मंजिला इमारत गिरी, 6 लोग दबे

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार शाम एक तीन मंजिला मकान अचानक गिर पड़ा. इस हादसे में 6 मजदूरों के मलबे में फंसे होने की खबर आ रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक 5 लोगों को अंदर से निकाल लिया गया है जबकि एक अभी भी अंदर फंसा हुआ है. नगर निगम और पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुँच गई है.

चल रहा था रिकंस्ट्रक्शन कार्य

भोपाल के शाहपुरा सेक्टर-A में तीन मंजिला मकान के रिकंस्ट्रक्शन यानि पुनर्निर्माण का काम चल रहा था. इस बीच आज मकान के एक हिस्से को तोड़ा जा रहा था, तभी अचानक पूरा का पूरा घर ही भरभराकर गिर गया और 6 मजदूर मलबे में बुरी तरह फंस गए. इस हादसे को देख आसपास के लोगों ने अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की और स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना भी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस समेत नगर निगम का अमला पहुंचा और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. राहत और बचाव कार्य के दौरान मकान के मलबे में फंसे 6 मजदूरों को निकाल लिया गया, जिनमें 3 महिलाएं शामिल थी. जबकि एक मजदूर अब भी मलबे में फंसा हुआ है और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.

इस हादसे की सूचना मिलते ही भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह भी मौके पर पहुंच गईं. सांसद ने पीड़ितों को हर संभव मदद करने का वादा किया, साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. फिलहाल, पुलिस प्रसाशन लोगों को बचाने में लगी है, अब तक पांच लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है.

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Accidentaccident caused by house collapsebhopalBhopal Shahpurahouse collapsedlaborers buriedmadhya pradeshpeople buried under debrisRescue Operationsadhvi pragya singhShahpura areaभोपालभोपाल शाहपुरामकान गिरने से हुआ हादसामकान गिरामजदूर दबेमध्यप्रदेशमलबे में दबे लोगरेस्क्यू ऑपरेशनशाहपुरा इलाकाहादसा
विज्ञापन