Hathras Stampede Bhole Baba: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में हुई 121 लोगों के मौत के बाद साकार विश्व हरि बाबा चर्चा में हैं। उनसे जुड़े कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। इसी बीच भोले बाबा की बहन ने सूरज पाल की पोल खोल दी है। बहन का कहना है कि बाबा जब नौकरी में था तो पागल हो गया था।
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबा की बहन सोनकली आगरा के बहादुर नगर में रहती है। सोनकली का कहना है कि जब साकार बाबा पुलिस की नौकरी में थे तभी उन्हें सिद्धि प्राप्त हो गई थी। सिद्धि के दौरान वो पागल हो गए। जिसके बाद नौकरी छोड़कर सिद्धि में लग गए। बहन ने आगे कहा कि बाबा के पास चमत्कारिक सिद्धियां हैं। वो उंगली पर चक्र चलाते थे। उनसे लोगों को फायदा होता था, इस वजह से सब उनके पास आते थे।
भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल जाटव है और वह एटा जिले के बहादुर नगर गांव का रहने वाला है। बाबा की शुरूआती पढ़ाई एटा में ही हुई थी। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी लग गई। यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी के दौरान उसके ऊपर यौन शोषण का केस दर्ज हुआ, जिसमें नौकरी चली गई। जेल से छूटने के बाद उसने अपना नाम बदलकर नारायण हरि उर्फ साकार विश्वहरि रख लिया। लोग उसे भोले बाबा कहकर बुलाने लगे।
भोले बाबा का चमत्कारी पानी पीते ही जिंदा हो गई पत्नी, पति का बड़ा दावा