राज्य

भिवानी कांड: पुलिस ने बहू के पेट पर मारी लात, बच्चे ने गर्भ में तोड़ा दम, आरोपी की मां का दावा

भिवानी। भिवानी कांड के आरोपियों की तलाश दो राज्यों की पुलिस कर रही है। इस दौरान राजस्थान के अलावा हरियाणा की पुलिस ने तलाशी अभियान के तहत आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जहां पर आरोपियों के मिलने की संभावना थी। इस कार्रवाई के बीच अब राजस्थान पुलिस पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे है।

क्या है मामला

भिवानी कांड के आरोपी श्रीकांत पंडित की मां ने राजस्थान पुलिस पर छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों पर उनकी प्रेग्नेंट बहू से मारपीट करते हुए उसके पेट पर लात मारने का आरोप लगाया है। लात इतनी तेज मारी गई, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई।

बता दें, श्रीकांत पंडित, मोनू मानेसर के उस गौरक्षा ग्रुप का सदस्य है, जिस पर दो लोगों को जिंदा जलाने के आरोप लग रहे हैं। नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बाया कि श्रीकांत की मां दुलारी देवी ने शिकायत की है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है शिकायत में ?

पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि दुलारी देवी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 फरवरी को राजस्थान पुलिस की एक टीम ने उनके घर पर छापेमारी की थी। टीम में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस वाले जबरन उनके घर में घुस गए और पूछताछ करने लगे। इस दौरान परिवार के लोगों से श्रीकांत के ठिकानों के बारे में पूछा गया और घर पर मौजूद लोगों से मारपीट भी की।

जैसे ही दुलारी ने बताया कि उनका बेटा घर पर नहीं है। इसके जवाब के बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी गर्भवती बहू कमलेश के अलावा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, इसके अलावा गालियां और मारपीट करने केबाद पुलिस वाले दुलारी देवी के दो बेटों राहुल और विष्णु को अपने साथ भी ले गए। उसके बाद से उनके अपने बेटों के बारे में कुछ पता नहीं है।

दुलारी देवी ने कहा कि उनकी बहू कमलेश ने गर्भावास्था के 9 महीने पूरे कर लिए थे। पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसके पेट पर लात मार दी, इसके बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद उसे मंडी खेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे नालहर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पर उसके बच्चे की मौत हो गई।

दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि परिवार ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही बच्चे के शव को दफना दिया है। ऐसे में परिवार के दावों की जांच भी की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पाए जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर और जुनैद के तौर पर हुई थी। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर में अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी।

गौरक्षक मोनू मानेसर का पूरा चिट्ठा, दो भाइयों को जिंदा जलाने का है आरोप

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ करेगी सीबीआई

 

Vikas Rana

Recent Posts

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर

आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…

18 minutes ago

कब है उत्पन्ना एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और सही तिथि

नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…

20 minutes ago

UP Bypolls: चुनाव आयोग बोला पुलिस न उठाए बुर्का, अखिलेश अब…

उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…

48 minutes ago

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, बड़े सियासी महारथियों की प्रतिष्ठा दांव पर

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।

1 hour ago

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

4 hours ago