Bhim Army supports SP-BSP Alliance: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो भाजपा को आने वाले आम चुनाव में हराने के लिए सपा-बसपा गठबंधन को अपना समर्थन देते हैं. चंद्रशेखर आजाद ने एक रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने सपा और बसपा के चुनावी गठबंधन का स्वागत भी किया.
सहारनपुर. भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को एक रैली संबोधित की. इस रैली में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए उनकी भीम आर्मी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी, सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करेगी. चंद्रशेखर आजाद की ये रैली उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित संत रविदास छात्रावास में आयोजित की गई थी. ये रैली भीम आर्मी द्वारा संचालित भीम स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए रखी गई थी.
इस दौरान रैली संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने ये भी कहा कि वो चाहते थे कि एक सामाजिक गठबंधन बने जिससे उतर प्रदेश में बीजेपी को हराया जा सके. उनका ये सपना सपा-बसपा के गठबंधन से पूरा हो गया है. अब यही गठबंधन बीजेपी को उत्तर प्रदेश में रोकने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने किसी दलित को भी पार्टी से टिकट दे दिया तो भी उस उम्मीदवार को वोट मत देना.
साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने एक ट्वीट किया. इसमें कहा, ‘मैं कोई चुनाव नही लड़ने वाला हूँ और पूरी तरह गठबंधन के साथ हूँ 2019 में बीजेपी को हराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है इसलिए सभी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने वाले दलों को एक साथ आने की जरूरत है तभी बीजेपी को हराना आसान होगा इसलिए सपा बसपा गठबंधन में रालोद को भी साथ लेना चाहिए था.’ बता दें कि इस रैली के लिए भीम आर्मी ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की थी. वहीं चंद्रशेखर आजाद ने आरोप भी लगाए थे कि उत्तर प्रदेश में उनकी कई रैलियों की परमिशन रद्द कर दी गई.
मैं कोई चुनाव नही लड़ने वाला हूँ और पूरी तरह गठबंधन के साथ हूँ 2019 में बीजेपी को हराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है इसलिए सभी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने वाले दलों को एक साथ आने की जरूरत है तभी बीजेपी को हराना आसान होगा इसलिए सपा बसपा गठबंधन में रालोद को भी साथ लेना चाहिए था। pic.twitter.com/uVS5tKtHnV
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 13, 2019