Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chandrashekhar Ravan: भीम आर्मी और आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की Z प्लस सिक्योरिटी की मांग, मेरठ में प्रदर्शन

Chandrashekhar Ravan: भीम आर्मी और आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की Z प्लस सिक्योरिटी की मांग, मेरठ में प्रदर्शन

लखनऊ। भीम आर्मी चीफ और आजाद पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण पर 28 जून को जानलेवा हमला किया गया था. हमलावरों की एक गोली चंद्रशेखर के शरीर को छूकर निकली. इस हमले में चंद्रशेखर आजाद की जान बाल-बाल बची. अब इस हमले को लेकर भीम आर्मी और आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. […]

Advertisement
भीम आर्मी और आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की Z प्लस सिक्योरिटी की मांग, मेरठ में प्रदर्शन
  • June 29, 2023 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। भीम आर्मी चीफ और आजाद पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण पर 28 जून को जानलेवा हमला किया गया था. हमलावरों की एक गोली चंद्रशेखर के शरीर को छूकर निकली. इस हमले में चंद्रशेखर आजाद की जान बाल-बाल बची. अब इस हमले को लेकर भीम आर्मी और आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. चंद्रशेखर के समर्थक उनको जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर आज मेरठ में प्रदर्शन भी किया गया.

बागेश्वर बाबा को सुरक्षा तो हमारे नेता को क्यों नहीं…

बता दें कि भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सूद ने जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग उठाते हुए बोला है कि, जिन भी लोगों ने चंद्रशेखर जी पर हमला किया है, उनको पता होना चाहिए कि चंद्रशेखर की कौम में इतने कमजोर लोग नहीं है कि वो अपने नेता की रक्षा नहीं पाएंगे. हम प्रशासन के जेड प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. जब बागेश्वर बाबा को जेड प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा दी जा सकती है तो हमारे नेता को क्यों नहीं दी जा सकती.

जानलेवा हमले को लेकर चंद्रशेखर रावण ने ये कहा

हमले में गोली चंद्रशेखर को केवल छूकर निकली है जहां वह घायल हो गए. फिलहाल सहारनपुर जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर हमले की खबर सुनते ही अस्पताल के पास भारी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए. हमले के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की और अपने समर्थकों से कहा कि मैं अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं हम अपनी लड़ाई संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे. करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement