नोएडा में सेक्टर 24 स्थित आयकर विभाग के दफ्तर ने करीब 5000 किसानों को नोटिस भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार एक वित्त वर्ष में 10 लाख से ज्यादा की रकम अपने बैंक खाते में जमा करने वाले या 30 लाख से ज्यादा का लेनदेन संपत्ति खरीदने या बेचने में करने वाले किसानों को ये नोटिस भेजा गया है.
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 24 स्थित आयकर विभाग के दफ्तर से पांच हजार से अधिक किसानों को नोटिस भेजे जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार जिन किसानों को नोटिस भेजा गया है उनमें दो तरह के किसान शामिल हैं. जिन्होंने एक वित्त वर्ष में अपने बैंक खाते में 10 लाख से ज्यादा की रकम जमा की है या फिर संपत्ति खरीदने और बेचने में 30 लाख से ज्यादा की रकम का लेनदेन किया है. आयकर विभाग का कहना है कि अभी और किसानों को नोटिस भेजे जा सकते हैं. विभाग ने किसानों को इस नोटिस का जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है. इस नोटिस का जवाब न देने पर इस मामले को स्क्रूटनी के लिए भेज दिया जाएगा. आयकर विभाग का कहना है कि पहले ही नोटिस का जवाब देने वाले किसानों की फाइल पहले चरण में ही बंद कर दी जाएगी. विभाग ने इसके अलावा ये भी कहा कि जिन किसानों को नोटिस मिला है उन्हें घबराने और परेशान होने की जरुरत नहीं है. किसी भी किसान के खिलाफ अनावश्यक कार्रवाई नहीं होगी. किसान सीधे संबंधित अधिकारी से मिलकर भी अपना पक्ष रख सकते हैं.
इस नोटिस के भेजे जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन के द्वारा आयकर विभाग का दफ्तर घेर लेने की खबर भी है. सूत्रों के अनुसार नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित आयकर विभाग के दफ्तर पर सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान आयकर विभाग के द्वारा भेजे गए नोटिस के कारण नाराज हैं.
हरियाणा : किसानों के चक्का जाम से निपटने के लिए CRPF की चार कंपनियां तैनात
विदेशी धरती पर आजादी की अलख जगाने वाले लाला हरदयाल आखिरी सांस भी मातृभूमि पर ना ले सके थे