कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय दलित पैंथर्स पार्टी के सदस्यों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने खून से एक पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए बदलाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे अध्यादेश लाकर फिर से पुराने स्वरूप में बहाल करने की मांग की. पार्टी के सदस्यों ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.
न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार, भारतीय दलित पैंथर्स पार्टी के सदस्यों ने खून से लिखे पत्र में कहा, ‘महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 को संसद में अध्यादेश द्वारा कानून बनाकर फिर से पहले की स्थिति में उक्त अधिनियम को बहाल किया जाए.’
बताते चलें कि बीते 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन करते हुए नई गाइडलाइन जारी की थी. कोर्ट ने निर्देश दिया कि इस कानून के तहत दायर किसी भी शिकायत पर तुरंत कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. साथ ही अदालत ने इसमें अग्रिम जमानत का प्रावधान रखने के भी निर्देश दिए.
अदालत के निर्देश के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था. इस दौरान देश के कई राज्यों में हुई हिंसा में करीब 10 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हुए. दलित संगठनों के विरोध को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में पुनर्विचार याचिका दायर की.
शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान अपने पहले आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 10 दिन बाद करने की बात कही. सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद मोदी सरकार इसके सभी हल तलाशने में जुटी है. दूसरी ओर कांग्रेस और बसपा इस मामले में मोदी सरकार को दलित विरोधी बताने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है.
भारत बंद के दौरान दलित प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता राजा चौहान पर केस दर्ज
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…