जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में डंका बज गया है, इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी तैयार हैं, अगर हम सिर्फ भरतपुर सीट की बात करें तो यहां पर 6 प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप कोली का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार अंजिला जाटव को हाथी, […]
जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में डंका बज गया है, इसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी तैयार हैं, अगर हम सिर्फ भरतपुर सीट की बात करें तो यहां पर 6 प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप कोली का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार अंजिला जाटव को हाथी, कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार संजना जाटव का हाथ का पंजा चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इसमें पुरुषोत्तम लाल को सेव, पुष्पेंद्र कुमार को ब्रश एवं अनिता को बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
भरतपुर लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर हो सकती है. अनुसूचित जाति के लिए यह सीट आरक्षित है. भाजपा ने कोली जाति के रामस्वरूप कोली को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने संजना जाटव को टिकट दिया है।
अनुसूचित जाति का वोट बसपा से दूर होता जा रहा है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एससी का वोट मिला था, विधानसभा के चुनाव की तरह एससी का वोट अगर कांग्रेस को मिला तो कांग्रेस की उम्मीदवार संजना जाटव टक्कर दे सकती है।