पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया जननायक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और समाज सुधारक कांशीराम के लिए भारत रत्न की मांग की है. शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, आरएसएस नेता नानाजी देशमुख और मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत का सबसे बड़ा सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट और फेसबुक पर लिखा, भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं को बधाई. राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर और कांशीराम को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए. वंचित, उपेक्षित समाज के उत्थान में उनके योगदान को कोई नहीं नकार सकता. किसी महापुरुष की विचारधारा, धर्म, जाति और वर्ग इसमें आड़े नहीं आना चाहिए.
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म सम्मानों का ऐलान किया गया. लोक गायिका तीजन बाई समेत चार लोगों के लिए पद्म विभूषण की घोषणा की गई. वहीं 14 लोगों को पद्मभूषण और 94 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोपरांत), अभिनेता मोहन लाल, इसरो के वैज्ञानिक नांबी नारायण और पर्वतारोही बिछेंद्रीपाल समेत 14 मशहूर हस्तियों को पद्मभूषण दिया जाएगा. वहीं अभिनेता मनोज वाजपेयी, कादर खान, कोरियोग्राफर प्रभुदेवा, संगीतकार शंकर महादेवन, फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री, क्रिकेटर गौतम गंभीर और पहलवान बजरंग पूनिया को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा.
वहीं शंकर महादेवन और एक्टर मनोज वाजपेयी ने कहा कि वे पद्मश्री पुरस्कार पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. शंकर ने कहा कि वह इस सम्मान में साथी एहसान नूरानी और लॉय मेंडोसा को भी हिस्सेदार मानते हैं. इस जोड़ी को लोग शंकर-एहसान-लॉय के रूप में जानते हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…