नई दिल्ली: कोंग्रेस नेता राहुल गाँधी का राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार (20 दिसंबर) यानी आज आखिरी दिन है। आज यात्रा का 16वां दिन है, जिसके चलते राहुल गाँधी 23 किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे । आज यानी मंगलवार को यात्रा अलवर के कटिघाटी पार्क से सुबह करीब 6.30 बजे शुरू हुई है, जो आज दिन के पहले चरण में अलवर शहर से होकर गुजरने वाली है। ख़बरों के मुताबिक ये यात्रा 21 दिसंबर की सुबह पहले फेज के दौरान हरियाणा में प्रवेश करेगी, जहाँ राहुल गाँधी कल हरियाणा में एंट्री लेंगे। वहीं अलवर में राहुल गांधी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इस यात्रा में राहुल गाँधी के साथ आज राजस्थान कांग्रेस के तमाम नेता सहित सीएम अशोक गहलोत शामिल हैं। वहीं अलवर राजस्थान सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों का इलाका है ऐसे में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।
यात्रा के तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे रामगढ़ क्षेत्र के लोहिया का तिबारा में लंच ब्रेक किया जाएगा। वहीं 3:30 बजे बगड़ चौराहे से यात्रा का दूसरा फेज शुरू किया जाएगा, जहां रामगढ़ के बीजवा गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। आपको बता दें, राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सबसे ज्यादा चली है। यहाँ राहुल गाँधी ने 521 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया। इसके अलावा यात्रा के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट एकजुट दिखे।
वहीं सोमवार रात राहुल गांधी ने अलवर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कैबिनेट के आला मंत्रियों के साथ एक बैठक हुई थी। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद राहुल गांधी ने बाहर निकल मीडिया से कहा जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी राजस्थान से जाने से पहले सियासी संकट और खींचतान का कोई समाधान निकालने वाले हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…