चंडीगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब की ओर अपना रुख ले चुकी है । बता दें यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने सबसे पहले छोटे साहिबजादों की याद में बने फतेहगढ़ साहिब स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका था । इसके बाद वह रोजा शरीफ में माथा टेकने भी गए थे । […]
चंडीगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब की ओर अपना रुख ले चुकी है । बता दें यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने सबसे पहले छोटे साहिबजादों की याद में बने फतेहगढ़ साहिब स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका था । इसके बाद वह रोजा शरीफ में माथा टेकने भी गए थे । मिली जानकारी के मुताबिक , आज उन्होंने लाल रंग की पगड़ी पहनी है, जिसे पहनकर वह इस पूरी यात्रा का नेतृत्व करेंगे । इन सब में खास बात यह है कि इस पूरी भारत जोड़ो यात्रा में अब तक पंजाब में राहुल को सबसे ज्यादा सिक्योरिटी दी गई है। इस यात्रा के दौरान उनके आगे-पीछे और दोनों किनारों पर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाया हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक , मंगलवार शाम वह फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में रुके थे। बता दें आज सुबह यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने पंजाब के गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में जा कर मत्था भी टेका। इसी बीच राहुल गांधी सफेद रंग की टीशर्ट के साथ पगड़ी पहने हुए भी नजर आए थे। इस ख़ास मौके पर उनके साथ कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ वही मौजूद थे।
रिपोर्ट के मुताबिक , राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से शुरू होगी और मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, साहनेवाल, लुधियाना, गोराया, फगवाड़ा, जालंधर, दसुआ और मुकेरियां से गुजरते हुए पठानकोट पहुंचेगी। बता दें , पंजाब में यह यात्रा करीब 9 दिन रहेगी। आज ये यात्रा फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से होकर लगातार चलती रहेगी और उसके बाद दोपहर में थोड़ा विराम लेने के बाद 3 बजे के बाद फिर से शुरू की जाएगी।
जानकरी के मुताबिक , कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानि 10 जनवरी को देर शाम पंजाब में दाखिला करेगी । बता दें , पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग राजपुरा के शंभू बैरियर से यात्रा का स्वागत करेंगे । जानकारी के अनुसार , इस दौरान कई अन्य नेता भी मौके पर मौजूद होंगे। इस भारत जोड़ो यात्रा में 20 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है । जानकरी के लिए बता दें , कांगड़ा जिले में 19 जनवरी को यह भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा’ 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिला करेगी और 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन किया जाएगा। राहुल गांधी इस यात्रा का समापन तिरंगा फहरा कर करेंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार