September 8, 2024
  • होम
  • Bharat Jodo Nyaya Yatra: राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

Bharat Jodo Nyaya Yatra: राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

जयपुर: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए जयपुर से ट्रेन के माध्यम से भरतपुर पहुंचे और यहां से धौलपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं भरतपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा?

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि संविधान के मुताबिक सरकार चलती है, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री जो शपथ लेते हैं. उनको संविधान के रूप में उनका अधिकार मिलता है, लेकिन राजस्थान को तो रिमोट वाला सीएम मिला है. रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाओ तो यह लोकतंत्र की हत्या है. अभी के समय में पता नहीं चल पा रहा है कि सरकार ठीक से चल रही है या नहीं. मुख्य सचिव आज के समय मेें सर्वे सर्वा हो गए हैं जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. आज मंत्रियों को मुख्य सचिव के आगे काम करने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है. सरकार बने तीन महीने हो गए हैं और कौन चला रहा है यह पता नहीं चल पा रहा है।

वहीं सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि क्या भरतपुर के लोगों को महसूस हो रहा है कि हमारा सीएम बहुत ऑथेंटिक वाला है. आपको गर्व होना चाहिए कि प्रदेश में सीएम बन गए हैं, लेकिन उनको पूरा अधिकार नहीं दिया जा रहा है. वह रिमोट कंट्रोल से चल रहे हैं।

Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन