नई दिल्लीः एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदलाव के विरोध में दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया था, जिसके बाद से आरक्षण के विरोध में 10 अप्रैल यानी आज भारत बंद बुलाया गया है. मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. कई राज्यों में धारा-144 लागू कर दी गई है. अब खबरें मिल रही हैं कि बिहार के आरा में प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है. दोनों ओर से फायरिंग की गई. भारत बंद को लेकर देश के सभी राज्यों का LIVE अपडेटः
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आरक्षण के विरोध में बिहार में भारत बंद कराने वाले 127 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पर पथराव और उपद्रव का आरोप.
गया के मनपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों से पुलिस की झड़प. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया. कई बंद समर्थकों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.
बिहार के गया में भी भारत बंद के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प की खबरें हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.
पंजाब में भी बंद का असर देखने को मिला. फिरोजपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. यहां प्रदर्शनकारियों ने दुकान बंद कराने को लेकर रैली निकाली. इस दौरान कुछ लोगों ने मोटरसाइकिलों पर पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि लोगों ने तलवारों से भी हमला किया. हमले में दो लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार के नवादा में प्रदर्शन की खबरें मिल रही हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प के बाद फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की.
राजस्थान के झालावर में आरक्षण के विरोध में बाजार बंद हैं. प्रदर्शनकारियों ने यहां बाइक रैली भी निकाली. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बिहार के हाजीपुर स्थित शुभाई में भारत बंद समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ बदसलूकी की. दरअसल कुशवाहा जाम में फंस गए थे इसी दौरान वहां बंद समर्थक पहुंच गए. युवा नारेबाजी कर रहे थे कि देश में अब आरक्षण जाति के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मिलना चाहिए ताकि समाज में सभी वर्ग समान रूप से मुख्यधारा में आ सकें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और आरक्षण के विरोध में सबसे ज्यादा हिंसा की खबरें बिहार से आ रही हैं. पीएम मोदी ने मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए और कुछ ही देर में पीएम ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि हाल-फिलहाल में केंद्र सरकार की छवि दलित विरोधी बनती जा रही है. पासवान ने कहा कि सरकार दलितों के लिए बहुत कुछ कर रही है. एक साल में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी.
कपूरथला व सुल्तानपुर लोधी में बाजार खुले हुए हैं. शहकोट, लोहिया में बंद का असर है. लोहिया में कुछ लोगों ने दुकानें बंद कराई. लोग आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
बिहार के आरा में आनंदनगर इलाके में भारत बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों ओर से फायरिंग की जाने की खबरें मिल रही हैं. पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है. हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं.
बिहार के आरा में सैकड़ों बंद समर्थकों ने पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद युवा ट्रेन पर चढ़कर आरक्षण के विरोध में नारेबाजी करने लगे.
भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. भारत बंद के चलते प्रशासन ने सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर में काफी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया है. इसके साथ ही इन शहरों में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई गई है.
यूपी के कई शहर ऐसे भी है, जहां भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग अपनी-अपनी दिनचर्या में व्यस्त हैं. हालांकि प्रशासन ने अपनी तरफ से कोई छूट नहीं दी है.
राजस्थान में भी भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नजर आ रही है. सड़कों पर पुलिसबल लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. जयपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है और शहर में धारा 144 लागू की गई है.
मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में रविवार से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सहारनपुर में अग्रिम आदेशों तक इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा हापुड़ और मुजफ्फरनगर में भी इंटरनेट की सेवा बंद है. वहीं फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर में स्कूलों को भी बंद रखा गया है. रविवार रात से ही कई इलाकों में पुलिस ने मार्च किया. अभी शुरुआत में मेरठ में भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है.
भारत बंद का असर बिहार के भोजपुर में भी देखने को मिला. सैकड़ों आक्रोशित युवाओं ने सड़क पर आगजनी की, जिसके चलते यातायात प्रभावित रहा. प्रदर्शनकारियों ने बरौनी पैसेंजर ट्रेन को भी रोक दिया.
भारत बंद को देखते हुए बिहार के दरभंगा में ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी में आज होने वाले बीए को पेपर को रद्द कर दिया गया है. कई प्राइवेट स्कूलों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
मध्य प्रदेश में भारत बंद के एहतियातन खासा सुरक्षाबल तैनात किया गया है, क्योंकि 2 अप्रैल को दलितों द्वारा बुलाए गए भारत बंद में सबसे ज्यादा हिंसा मध्य प्रदेश में ही देखने को मिली थी. भोपाल, रायसेन, टीकमगढ़ समेत यहां कई शहरों में धारा-144 लागू की गई है. सागर में किसी भी तरह के धरने और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.
भिंड और मुरैना में कर्फ्यू लगा हुआ है. ग्वालियर में दो हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ भी तैनात है. भिंड, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी में इंटरनेट सेवा रोक लगा दी गई है.
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…