हरियाणा के फरीदाबाद जिले का भनकपुर गांव देश का दूसरा ऐसा गांव बनने जा रहा है जहां लोगों के दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी. इसके लिए गांव में 20 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं जिनमें सुबह 8 बजे राष्ट्रगान बजाया जाएगा. तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव में ये चलन पहले से है.
चंडीगढ़. हरियाणा के फरीदाबाद जिले के जाट बहुल भनकपुर गांव के लोग अब हर रोज सुबह ठीक 8 बजे अपने दिन की शरुआत एक साथ राष्ट्रगान से करेंगे. इसके लिए गांव के लोगों ने लाउडस्पीकरों का इंतजाम किया है. इस चलन के साथ ही भनकपुर, हरियाणा का पहला और देश का दूसरा ऐसा गांव बन जाएगा जिसकी हर सुबह राष्ट्रगान से शुरु होगी. इससे पहले तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव में ऐसा होता रहा है.
राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव में लोग हर सुबह एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं. जम्मीकुंटा ऐसा करने वाला पहला गांव बन गया है और अब फरीदाबाद का भनकपुर ऐसा करने वाला देश का दूसरा गांव होगा.’ साथ ही विज्ञप्ति में बताया गया कि भनकपुर के 24 साल के सरपंच सचिन ने टीवी पर जम्मीकुंटा गांव की इस पहल को देखकर प्रेरणा ली और इसे अपने गांव में शुरु किया. भनकपुर ग्राम पंचायत ने इसके लिए गांव में 22 सीसीटीवी कैमरा और 20 लाउडस्पीकर लगवाने पर लगभग 8 लाख रुपये खर्च किए हैं. इन कैमरों का कंट्रोल रूम सरपंच सचिन के घर पर ही स्थापित किया गया है.
गौरतलब है कि देश में राष्ट्रगान गाने की अनिवार्यता को लेकर पहले ही काफी बवाल हो चुका है. कुछ समय पहले सिनेमाघरों में फिल्म शुरु होने से पहले राष्ट्रगान बजाए जाने के कोर्ट के फैसले को लेकर खूब विरोध हुआ था. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रगान के लाउडस्पीकर पर बजाए जाने की बात करें तो हाल ही में लाउडस्पीकर पर नमाज से नींद खराब होने को लेकर गायक सोनू निगम ने भी बवाल खड़ा किया था.
राष्ट्रगान मामला: सरकार ने कहा- सिनेमाघरों में राष्ट्रगान नहीं गाने वाला देशद्रोही नहीं
राष्ट्रगान की बहस पर विद्या बालन का बड़ा बयान- सिनेमाघरों में नहीं बजने चाहिए राष्ट्रगान